कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट एसएससी भ्रष्टाचार मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी की अपील पर फिलहाल सुनवाई नहीं करेगा। राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया था लेकिन उनकी याचिका में त्रुटियों के चलते सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई होने की संभावना नहीं है।
सूत्र के मुताबिक पार्थ चटर्जी के आवेदन में कई खामियां हैं। आवेदन को त्रुटिमुक्त करने को कहा गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री के वकील अगर संशोधित आवेदन जमा करते हैं तब इस पर सुप्रीम कोर्ट की ग्रीष्म अवकाशकालीन पीठ में सुनवाई होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह कलकत्ता हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने पार्थ चटर्जी को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। सिंगल बेंच के निर्देश को चुनौती देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री के वकील डिवीजन बेंच में गए थे लेकिन प्रक्रियात्मक त्रुटियों के कारण मामले को स्वीकार नहीं किया गया। कलकत्ता हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच ने बुधवार को सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा। इसी को चुनौती देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया था।
इसी बीच एसएससी भ्रष्टाचार मामले में हाई कोर्ट के निर्देश पर गत बुधवार को पार्थ चटर्जी सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे और उनसे साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ हुई थी। शिक्षा मंत्री ने दावा किया था कि भले ही एसएससी की एक सलाहकार समिति बनाई गई थी, लेकिन उस समिति पर उनका कोई नियंत्रण नहीं था।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ता यह जानना चाहते थे कि सलाहकार समिति पर किसका नियंत्रण था और किसके निर्देश पर नियुक्तियां हुई थीं। सीबीआई ने पार्थ चटर्जी से बुधवार को क़रीब 8 घंटे पूछताछ की है।