कालियागंज दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, महिला आयोग ने मांगी पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट

कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीड़िता के घर जाकर परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हत्या की इस वारदात को आत्महत्या साबित करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसके लिए भाजपा कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाएगी।

उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का संज्ञान लेकर पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय से इस पर रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने बंगाल पुलिस महानिदेशक को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस दुष्कर्म पीड़िता के शव को घसीटते हुए ले जा रही है। यह उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज का मामला है। बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकायत मिली है। इस घटना पर आपको तीन दिनों के भीतर महिला आयोग को रिपोर्ट देनी होगी। इसके अलावा खुद ही हस्तक्षेप कर इस मामले में न्यायपूर्ण जांच सुनिश्चित कराना होगा।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि पुलिस जिस तरह से पीड़िता के शव को घसीट रही है, वह अस्वीकार्य है। बच्ची के साथ हुई घटना भी बर्बरतापूर्ण है। सारे अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना होगा। इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों ने बच्ची के शव को घसीटा है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर भेजनी होगी।

उल्लेखनीय है कि कालियागंज में एक नाबालिग बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। बच्ची के शव को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को मारपीट कर भगा दिया था और शव को घसीटते हुए ले गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस घटना को लेकर भाजपा पर आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि भाजपा ऐसी घटना पर भी राजनीति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *