कोलकाता : बंगाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। गत सोमवार से शुरू हुए सत्र के शुरुआत में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं हुआ क्योंकि इसके पहले बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र को समय से पहले स्पीकर विमान बनर्जी ने खत्म कर दिया था। यह बजट सत्र, शीतकालीन सत्र का ही एक्सटेंडेड स्वरूप है। इसमें गुरुवार को बजट पेश होगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस दौरान विधानसभा में उपस्थित रहने की संभावना है। विपक्षी भाजपा विधायक भी उपस्थित रहेंगे। हालांकि बजट पेश होने के दौरान सदन में जमकर हंगामे की आशंका है। बंगाल भाजपा ने कैग रिपोर्ट के हवाले से पश्चिम बंगाल सरकार पर पिछले 13 सालों के दौरान केंद्रीय फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। पार्टी इस पर चर्चा की मांग कर रही है जबकि अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इसकी अनुमति नहीं दी है।
इस बीच गुरुवार को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सदन के पटल पर रखे जाने वाले इस बजट में खास तौर पर महिलाओं और किसानों के लिए योजनाओं पर जोर दिया जाना है।
राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया है कि बजट को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से 2021 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की झलक दिखेगी।