कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निगम और नगरपालिकाओं के चुनाव होने के विपक्षी दलों का आरोप-प्रत्यारोप और प्रदर्शनों का दौर जारी है। एक तरफ चुनाव में हिंसा के विरोध में भाजपा ने 12 घंटे बंद का आह्वान किया तो दूसरी ओर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर के पास प्रदर्शन किया।
सोमवार को वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस के नेतृत्व में राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर के पास प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल ने चुनाव आयोग के सहयोग से राज्य पुलिस की मदद से बंगाल के लोकतंत्र की हत्या की, यह शर्मनाक है।
रविवार का दिन चुनाव के इतिहास में एक काले दिन के रूप में लिखा जाएगा।’’ उन्होंने कहा,”आयोग को अपनी तटस्थता बनाए रखनी चाहिए थी। लेकिन दिनभर बार-बार शिकायत करने से कोई फायदा नहीं हुआ। आयोग की भूमिका संतोषजनक नहीं थी। आयोग तृणमूल की ‘बी’ टीम की तरह काम कर रहा था।”