कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट से कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य बलों को दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि इससे राज्य चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
शुभेंदु ने कहा कि केएमसी चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती संबंधी भाजपा की याचिका खारिज नहीं हुई है बल्कि हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी राज्य पुलिस को सौंपी है। अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने पुलिस की तैयारियों पर भरोसा जताया है और कहा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है इसलिए कोर्ट ने भी भरोसा जताया है। इस भरोसे की वजह से राज्य चुनाव आयोग की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को न्यायमूर्ति राजशेखर महंथा के पीठ ने केंद्रीय बलों की नियुक्ति संबंधी याचिका का निपटान करते हुए कहा है कि कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस मिलकर ही शांतिपूर्वक तरीके से कम से चुनाव संपन्न कराएंगे।