कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर हंगामा मचा हुआ है। साक्ष्यों को बचाकर रखने के लिए न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के एकल पीठ द्वारा एसएससी दफ्तर को सीआरपीएफ के घेरे में रखने के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने खंडपीठ में याचिका लगाई है। न्यायमूर्ति हरीश टंडन और रवींद्रनाथ सामंत के खंडपीठ का ध्यानाकर्षण राज्य सरकार ने किया है और एसएससी भवन से सीआरपीएफ सुरक्षा को हटाने की मांग की है।
दूसरी ओर सीबीआई पूछताछ संबंधी एकल पीठ के फैसले के खिलाफ तत्कालीन शिक्षा मंत्री और वर्तमान में राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को एक बार फिर कोर्ट का ध्यानाकर्षण किया है। उनके अधिवक्ता ने भी न्यायमूर्ति हरीश टंडन हो रवींद्रनाथ सामंत के खंडपीठ में एक बार फिर याचिका लगाकर चटर्जी से सीबीआई पूछताछ पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा पार्थ चटर्जी के घर के आसपास भी सीआरपीएफ का सुरक्षा तैनात किया गया है जिसे हटाने की मांग की गई है। अपराह्न 3:30 बजे दोनों मामलों में सुनवाई होगी।