रामनवमी हिंसा पर राज्य सरकार ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हावड़ा और रिसड़ा में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने आखिरकार राजभवन को रिपोर्ट सौंप दी है। मंगलवार की दोपहर राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी राजभवन पहुंचे।

पिछले सप्ताह रिसड़ा में नए सिरे से हिंसा हुई थी, जहां राज्यपाल मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने राज्य सरकार से हावड़ा और रिसड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं में रिपोर्ट तलब की थी। उन्होंने खुद ही मुख्य सचिव से बात की थी और उन्हें विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राजभवन को देने को कहा था।

सूत्रों ने बताया है कि राज्य सरकार की ओर से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव ने राजभवन को सौंपी है। हालांकि इसमें क्या कुछ लिखा गया है यह स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में जो रिपोर्ट दी है, वही राजभवन को उपलब्ध करवायी गयी है।

कोर्ट में अपनी रिपोर्ट में राज्य सरकार ने कहा था कि शोभायात्रा निकालने वालों ने ही हिंसा की शुरुआत की थी। उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों को भड़काया, जिसकी वजह से हिंसा शुरू हुई। हालांकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार की विफलता को हिंसा के लिए जिम्मेवार ठहराया है।

उल्लेखनीय है कि रिसड़ा हिंसा के बाद राज्यपाल ने घटनास्थल पर जाकर लोगों से बात की थी। उन्होंने कहा था कि हिंसा फैलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *