कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीय ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया से कदम पीछे हटा लिया है। मंगलवार की शाम राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में पांच से छह महीने का समय लगेगा जबकि उच्च माध्यमिक के परिणाम आ चुके हैं और कॉलेजों में भर्तियां शुरू करनी जरूरी है इसीलिए फिलहाल पुरानी प्रक्रिया से भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में कई तरह की त्रुटि रह जाएगी इसलिए फिलहाल ऑफलाइन भर्ती का ही निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में भर्ती ऑनलाइन जरिए से लेने और इसमें पारदर्शिता रखने के लिए सेंट्रल पोर्टल तैयार किया गया है। हालांकि आरोप है कि फिलहाल इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है जिसकी वजह से इस साल ऑफलाइन भर्ती को ही तरजीह दी जा रही है।