कोलकाता : राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पैटॉन ग्रुप के एमडी संजय बुधिया ने कहा, “राज्य सरकार का बजट रोजगार सृजन, समावेशी विकास और महिला सशक्तिकरण पर निरंतर जोर देने वाला है। वंचितों की जरूरतों और छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए नए रास्ते खोलने के बीच एक अच्छा संतुलन है, जो रोजगार पैदा करने और संतुलित आर्थिक विकास के अवसर प्रदान करेगा।’’
सरकार के प्रतिष्ठित फ्लैगशिप कार्यक्रमों ने प्रत्येक नागरिक के जीवन को छुआ है। इनमें से कई कार्यक्रमों और पहलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, जैसे “सबुज साथी”, “लक्ष्मी भंडार”, “कन्याश्री”, “दुआरे सरकार” आदि।
उन्होंने कहा, ‘’मैं मुख्यमंत्री और उनकी टीम को जनोन्मुख, व्यावहारिक, रोजगारोन्मुखी बजट के लिए बधाई देता हूं।”