कोलकाता : पूरे राज्य में भीषण गर्मी के चलते ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम शुरू करने की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है। अब ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम 5 मई के बजाय 21 मई से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा। हालांकि ‘पाड़ाए समाधान’ (पड़ोस में समाधान) कार्यक्रम 5 मई से शुरू होगा। यह 20 मई तक चलेगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नवान्न में राज्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में की है।
दरअसल राज्य में तृणमूल सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर राज्य सरकार ने 5 मई से 5 जून तक ‘दुआरे सरकार’ और ‘पाड़ाए समाधान’ कार्यक्रम चलाने का फैसला किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिले लू की चपेट में हैं। दक्षिण बंगाल के जिलों में पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है।
इस भीषण गर्मी में दो लोकप्रिय सरकारी कार्यक्रमों को चलाया जाए या नहीं, यह तय करने के लिए मुख्यमंत्री ने नबान्न बैठक कक्ष में राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बैठक में बताया कि ‘पाड़ाए समाधान’ कार्यक्रम 5 मई से 20 मई तक जारी रहेगा। एक दिन को छोड़कर 21 मई से 31 मई तक ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम चलेगा। एक जून से ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी लाभों के लिए आवेदन करने वालों के आवेदनों की जांच कर इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पाड़ाए समाधान और दुआरे सरकार कार्यक्रमों के दौरान साप्ताहिक अवकाश और विशेष अवकाश के अलावा किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जा सकती।