कोलकाता : विश्व बैंक से एक बड़ा ऋण राज्य को मिलने वाला है, जिसे सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा। राज्य में निवेश लाने के उद्देश्य से दो देशों की यात्रा पर गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुपस्थिति में यह खबर आई है। राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों के मुताबिक, विश्व बैंक ने राज्य सरकार को तीन हजार 200 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया है। मूल रूप से यह पैसा बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा।
नवान्न सूत्रों के मुताबिक विश्व बैंक से मिलने वाली रकम का ज्यादातर हिस्सा सड़कों को बेहतर बनाने पर खर्च किया जाएगा। बताया जाता है कि इसमें पंचायतों का बुनियादी ढांचा विकास भी शामिल है।
राज्य सरकार सड़कों के अलावा जल परिवहन को भी विशेष महत्व देना चाहती है। हालांकि, राज्य पथ निर्माण मंत्री पुलक रॉय ने कहा कि यह पैसा कितना और कहां खर्च किया जाएगा, इसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। पुलक ने बुधवार को बताया कि मैंने सुना है कि यह पैसा विश्व बैंक से आ रहा है। हालांकि, यह पैसा बुनियादी ढांचे के विकास पर कैसे खर्च किया जाएगा, इसके बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है।