कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में मादक सिरप फैंसीडिल के साथ 5 तस्करों को धर दबोचा है। इसके साथ ही एक 10 चक्का ट्रक, एक छह चक्का ट्रक एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल और 85 हजार रुपये नगदी भी बरामद किया गया। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने रविवार की दोपहर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात बारानगर थाना क्षेत्र के प्रगति मैदान के सामने पुख्ता सूचना के आधार पर दोनों ट्रकों और बुलेट पर सवार लोगों को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें से छह हजार फैंसीडिल बरामद हुए। इसमें से 10 चक्का ट्रक उत्तर प्रदेश नंबर का है जबकि छह चक्का ट्रक पश्चिम बंगाल के पते पर पंजीकृत है। एक बुलेट जो बरामद की गई है वह भी पश्चिम बंगाल की है। जिन पांच लोगों को पकड़ा गया है उनकी पहचान कोलकाता के काशीपुर निवासी संजय धर (40), उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले सुबोध कुमार (32), नदिया के कृष्णागंज के रहने वाले समरथ सरकार (33), नदिया के ही रहने वाले 20 साल के शुभोजीत विश्वास और काशीपुर के रहने वाले मनीष गोंड (24) के तौर पर हुई है। इन सभी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके पास फैंसीडिल कहां से आई और कहां ले जा रहे थे? प्रारंभिक तौर पर उन्होंने बताया है कि सीमा पार बांग्लादेश में इसकी तस्करी करने के फिराक में थे।