सिलीगुड़ी : स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने सिलीगुड़ी से गुरुवार रात आतंकी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की उत्तर बंगाल शाखा के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने कहा कि गुरुवार की रात गोपनीय खबर के आधार पर खालपाड़ा से आतंकी संगठन केएलओ के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार असम निवासी अविनाश कई महीनों से एक मजदूर के रूप में सिलीगुड़ी के खालपाड़ा में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि अविनाश के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार केएलओ सदस्य अविनाश को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार है सिलीगुड़ी। यह क्षेत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से पूरी तरह घिरा हुआ है। एक ओर बांग्लादेश तो दूसरी ओर नेपाल व भूटान की सीमाएं लगी हुई हैं। पड़ोसी राज्य सिक्किम, बिहार और असम की सीमाओं से म्यांमार और चीन की सरहद भी इसे छूती है इसलिए सामरिक दृष्टिकोण से इस क्षेत्र का अपना अलग महत्व है।