शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार को झटका, निवेशकों के 10.32 लाख करोड़ डूबे

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों में भाजपा नीत गठबंधन को कई राज्यों में झटका लगने का आसार देखने के कारण घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में 2.75 प्रतिशत से अधिक के गिरावट दर्ज की गई है। अभी तक के कारोबार में आई गिरावट की वजह से निवेशकों को बाजार खुलने के तुरंत बाद 10.32 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। वहीं अगर ओवरऑल कारोबार की बात की जाए, तो सेंसेक्स और निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें, तो पहले आधे घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 2,070.46 अंक की गिरावट के साथ 74,398.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 697.80 अंक की कमजोरी के साथ 22,566.10 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 76,468.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत उछ कर 23,263.90 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *