रूस-यूक्रेन युद्ध से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1025 अंक तक लुढ़का

Sensex

नयी दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण बने डर के माहौल की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार में आई इस गिरावट के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही घरेलू निवेशकों को करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये का चूना लग चुका था। वैश्विक स्तर पर नकारात्मक संकेतों की वजह से आज विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अपना पैसा निकालने के लिए चौतरफा बिकवाली कर रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 529.06 अंक की गिरावट के साथ 55,329.46 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जोरदार बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही 1025.02 अंक का गोता लगाकर 54,833.50 अंक के स्तर तक गिर गया। बाजार में आई इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) एक्टिव हो गए और शेयर बाजार को संभालने के लिए खरीदारी शुरू कर दी।

डीआईआई की खरीदारी के सपोर्ट से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स निचले स्तर से 319.02 अंक चढ़कर 55,152.52 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार के पहुंचने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एकबार फिर बिकवाली का दबाव बनाया। हालांकि विदेशी निवेशक जिस गति से बिकवाली कर रहे थे, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी गति से खरीदारी चालू रखी, जिसकी वजह से सेंसेक्स की गति पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। खरीद बिक्री के दबाव के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 762.74 अंक की कमजोरी के साथ 55,095.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 176.80 अंक की कमजोरी के साथ 16,481.60 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में निफ्टी 302.10 अंक की गिरावट के साथ 16,356.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार के इस स्तर पर गिर जाने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने की कोशिश की। इस कोशिश में हुई चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी वापस 16,456.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद से ही शेयर बाजार में कभी बिकवाली का दबाव बनता दिखा, तो कभी लिवाली का जोर बनता रहा, जिसकी वजह से निफ्टी की गति भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 207.90 अंक की कमजोरी के साथ 16,450.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री-ओपनिंग सेशन में रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से नकारात्मक माहौल बना हुआ था। जिसकी वजह से शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 374.66 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,483.86 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 165.35 अंक यानी 0.99 प्रतिशत लुढ़क कर 16,477.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 1,328.61 अंक की जबरदस्त छलांग के साथ 55,858.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 410.45 अंक की बढ़त के साथ 16,658.40 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *