कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंगलवार को प्रशासनिक बैठक में केंद्र से सहयोग न मिलने और सरकार के पास पैसा नहीं होने संबंधी बयान पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने कटाक्ष किया।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अग्निमित्रा पाल ने ट्विटर पर लिखा कि ‘हमारी आदरणीय ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके पास अगले दो साल तक किसी भी विकास कार्य के लिए पैसे नहीं हैं। क्यों?
आपने टाटा को बेदखल करने के बाद नौकरियों और उद्योग का वादा किया था। सारे झूठे वादे? क्या आप लक्खी भंडार के पांच सौ रुपये देकर आप हमारा वोट रुपये में खरीदना चाहती हैं? उधार के पैसे से मेला और खेला बंद कीजिये, हम विकास चाहते हैं।’
Our HON @MamataOfficial says she doesn’t have money for any developmental work next 2 years.
WHY?
You promised jobs & industry after TATA eviction. ALL FAKE PROMISES?You want to buy our votes by 500 rs LAKKHI R BHANDAR??
Stop fairs and games with loan money
We WANT pic.twitter.com/aJEjj98UqX— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) December 8, 2021