कोलकाता : कोलकाता के प्रसिद्ध जादवपुर विश्वविद्यालय में एक दिव्यांग छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि तृतीय वर्ष के एक छात्र से न केवल रैगिंग हुई बल्कि उसके साथ जमकर मारपीट की गई है।
आरोप है कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक पूर्व छात्र ने उससे मारपीट की है। दोनों न्यू क्लब हॉस्टल में रहते हैं। आरोप है कि कॉलर पकड़ कर उसे हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया। जिसके साथ मारपीट हुई है वह दिव्यांग है और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग में पढ़ता है। परीक्षा देने के लिए उसे राइटर की जरूरत पड़ती है।
आरोप है कि वह सोमवार को राइटर की तलाश में गया हुआ था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने कहा कि घटना दुखद है और विश्वविद्यालय के इतिहास को कलंकित करने वाला है। जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।