कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन और प्रशासन की सहमति के बगैर छात्रों ने गुरुवार को छात्र संघ चुनाव की शुरुआत कर दी है। सुबह दस बजे से चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी।
इसमें बड़े पैमाने पर छात्र हिस्सा ले रहे हैं जो प्रशासन के लिए बहुत बड़ा संकेत है। एकेडमिक हॉल में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। सुबह से ही छात्र वोटिंग में हिस्सा भी ले रहे हैं।
हालांकि कॉलेज प्रबंधन की सहमति नहीं है और ना ही प्रशासन ने इससे संबंधित कोई अधिसूचना जारी की है। 12 दिनों तक अनशन करने के बाद छात्रों ने अपना अनशन गत सोमवार को खत्म किया था और घोषणा की थी कि वह खुद ही छात्र संघ चुनाव कराएंगे। मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता सुजात भद्र को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डॉ. विनायक सेन, अंबिकेश महापात्रा जैसे प्रतिष्ठित हस्तियों की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया चल रही है।