कोलकाता : राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। छात्र विरोध प्रदर्शन और हंगामा कर रहे हैं और डीन के चेंबर को घेर लिया है, डीन को रोक रखा है।
बताया गया है कि डीन अरुण कुमार माइती की तबीयत बिगड़ गई है लेकिन छात्र उन्हें कमरे से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। इनकी मांग है कि हिंदू हॉस्टल और छात्राओं के छात्रावास को जल्द खोला जाना चाहिए। सोमवार शाम चार बजे के बाद आंदोलन शुरू हुआ था जो मंगलवार दोपहर तक जारी है।
छात्रों का कहना है कि महामारी खत्म हो जाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन हॉस्टल नहीं खोल रहा, जिसके कारण परेशानी हो रही है। कॉलेज यूनियन के महासचिव सौरभ मलिक ने कहा कि इस आंदोलन को छात्र यूनियन का पूरा समर्थन मिला हुआ है।