कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मारे गए जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र के परिवार से बुधवार को मुलाकात की है। इनमें शामिल राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने परिजनों को इस बात का आश्वासन दिया है कि इस मामले में न्याय जरूर होगा। उन्होंने कहा है कि मामले को खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देख रही हैं इसलिए इसमें न्याय होना ही है।
जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र की गत बुधवार की रात विश्वविद्यालय के हॉस्टल की छत से गिरने पर मौत हो गई थी।
तृणमूल ने कहा कि आज, हमारे नेताओं काकोली घोष दस्तीदार, डॉ. शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रात्य बसु और सायोनी घोष ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपना समर्थन दिया।
सूत्रों ने बताया है कि तृणमूल नेताओं ने छात्र के पिता रमा प्रसाद कुंडू से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। उनकी मां और अन्य घरवालों से भी बातचीत की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मामले में रैगिंग के प्रमाण मिले हैं और पुलिस सघन जांच कर रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित तौर पर इस पूरे जांच प्रक्रिया की निगरानी कर रही हैं। मुख्य सचिव और कोलकाता पुलिस आयुक्त से हर रोज इस बारे में अपडेट ली जा रही है। जो लोग भी दोषी हैं वे बख्से नहीं जाएंगे।