कोलकाता : छात्र नेता अनीस खान की हत्या के सिलसिले में वामपंथी छात्र संगठनों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय गेट पर छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया है। चार नंबर गेट को बंद कर दिया गया है और प्रदर्शनकारियों की ओर से विश्वविद्यालय में पठन-पाठन ठप करने का ऐलान भी किया गया है। छात्रों का कहना है कि जब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक पठन-पाठन शुरू नहीं किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को हावड़ा जिले के आमता में छात्र नेता अनीस खान को छत से फेंक कर मौत के घाट उतारा गया था। आरोप है कि पुलिस की वर्दी में उनके घर पहुंचे तीन लोगों ने उन्हें छत से नीचे फेंका था। मामले की जांच के लिये पश्चिम बंगाल सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।