सुदीप्त सेन की चिट्ठी वायरल, सारदा मामले में शुभेंदु पर पैसे लेने का आरोप

कोलकाता : सारदा चिटफंड मामले के मुख्य अभियुक्त सुदीप्त सेन की एक और चिट्ठी वायरल हुई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रेसीडेंसी जेल में बंद सुदीप्त सेन ने जेल के कल्याण अधिकारी के माध्यम से उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और कोलकाता के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि शुभेंदु अधिकारी ने भी चिटफंड कंपनी से रुपये लिए हैं। कोर्ट को लिखे पिछले पत्र में सुदीप्त ने लिखा है कि शुभेंदु ने कितना पैसा कहां से लिया था।

इस बारे में पूछने पर प्रेसीडेंसी जेल के अधीक्षक देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा, “पत्र पढ़ना मेरा काम नहीं है। कल्याण अधिकारी ने पत्र छोड़ा है जिसका अर्थ है कि इसमें कोई आपत्तिजनक शब्द नहीं है। मैं उसके विषय को नहीं जानता।”

सुदीप्त सेन का आरोप है कि सीबीआई उन नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है जिन्होंने चिटफंड के पैसे लिए और भाजपा में शिफ्ट कर गए। अपने पत्र में सारदा प्रमुख ने एक सहकारी बैंक का भी जिक्र किया है जिसके जरिए रुपयों का लेनदेन हुआ है।

इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए जब शनिवार को शुभेंदु अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि किसने मेरे बारे में क्या लिखा और क्यों लिखा, मैं नहीं जानता। मैं बस इतना जानता हूं कि किसी भी भ्रष्टाचार से मेरा कोई लेना देना नहीं है और किसी एजेंसी ने मुझ पर ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *