West Bengal : भाटपाड़ा में तृणमूल नेता की हत्या का मुख्य अभियुक्त सुजल प्रसाद गिरफ्तार

कोलकाता : भाटपाड़ा में तृणमूल नेता अशोक साव की हत्या के मुख्य आरोपित सुजल प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुजल को सोमवार को जगद्दल थाना क्षेत्र के बारुईपाड़ा इलाके से पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद से सुजल इलाके में छिपा हुआ था।

13 नवंबर को नैहाटी उपचुनाव के दिन भाटपाड़ा में सुबह-सुबह गोलीबारी और बमबारी की घटना घटी। चाय की दुकान में बैठे तृणमूल के पूर्व वार्ड अध्यक्ष अशोक साव को गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज हत्या की जांच करते हुए बैरकपुर पुलिस ने पहले कौसर अली और फिर सुजल पासवान नाम के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। लगातार पूछताछ के बाद पुलिस को मुख्य आरोपित सुजल प्रसाद का पता चला और उसे पकड़ लिया गया।

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अलोक राजोरिया के अनुसार, सुजल प्रसाद 2020 में भाटपाड़ा में मारे गए अपने भाई आकाश प्रसाद की हत्या का बदला लेना चाहता था। इसी वजह से उसने तृणमूल नेता अशोक साव की हत्या की साजिश रची। चार साल की योजना के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।

कमिश्नर ने बताया कि सुजल पहले से कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वह हत्या के बाद बिहार भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे ट्रैक कर गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई। अब तक इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पांच अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना में शामिल सभी संदिग्धों की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, और जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *