कोलकाता : माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र नेता रहे अनीस खान के भाई सलमान खान पर हुए हमले की कड़ी निन्दा की है। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्रतिवादी अनीस खान को मार डाला गया और उसे आत्महत्या बताया गया। उसके गवाह भाई सलमान को सुरक्षा मांगने पर भी सुरक्षा नहीं मिली, आधी रात को उस पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। अब आप क्या कहेंगे? आत्महत्या का प्रयास? सत्तारूढ़ दल और बेशर्म प्रशासन ने लोगों के जीवन को दयनीय बना दिया है। माननीया पकड़ी जा रही हैं, वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मृत छात्र नेता अनीस खान के भाई सलमान के परिवार का दावा है कि शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। अनीस के पिता सलीम खान ने तृणमूल पर आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत की कि सत्तारूढ़ दल के लोगों ने अनीस का मामला खत्म करने के लिए सलमान को मारने की कोशिश की। इसमें सत्ता पक्ष के कुछ स्थानीय बदमाश शामिल हैं। उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि सलमान अनीस की घटना के चश्मदीद गवाह हैं। परिवार का आरोप है कि सबूतों को मिटाने के लिए सलमान पर हमला किया गया है।