कोलकाता : पार्टी के लिए चोरी की है, इसलिए पार्टी के साथ हैं। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर कुछ इसी तरह से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तंज कसा है। मंगलवार को बेंगलुरु के लिए रवाना होने से पहले सुकांत मजूमदार ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के साथ ही रहनी चाहिए। वैसे भी जब चोरी उन्होंने अपनी पार्टी के लिए की है तो पार्टी के साथ ही रहेंगे ना।
वहीं पार्थ के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पार्थ कहते हैं कि वह अपनी पार्टी के साथ हैं लेकिन पार्टी तो कहती है कि वह पार्थ के साथ नहीं है। दरअसल उन्होंने भ्रष्टाचार से कमाए रुपयों में पार्टी को उसका हिस्सा नहीं दिया, इसलिए पार्टी ने उन्हें अलग कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को सुनवाई के लिए अलीपुर अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा था कि मैं हमेशा से पार्टी के साथ हूं और एक सौ बार रहूंगा।