बोलपुर : नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता एवं कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को सबूत पेश करने की चुनौती दी है।
मंगलवार को उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेता शांतनु सेन एवं फिरहाद हकीम पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बेटियां यहां कोटे से प्रवेश नहीं कर सकतीं इसलिए वे परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को बोलपुर स्थित विश्व भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे। कार्यक्रम के अंत में मीडिया से मुखातिब हुए मजूमदार ने ये बातें कही।
मजूमदार ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं, मुझे भ्रष्टाचार का एक भी सबूत दिखाएं।
शिक्षक नियुक्ति घोटाले पर राज्य के तृणमूल कांग्रेस सरकार को घूरते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत ने ईडी एवं सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री को अदालत में जाना चाहिए। वास्तव में, मंत्री की बेटियों को नीट में प्रवेश नहीं मिलेगी इसलिए जलन हो रही है।