West Bengal : चौथी बार चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन बने सुरेश मिश्रा

हुगली : हुगली जिले के चांपदानी नगरपालिका में गुरुवार को बोर्ड गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस दौरान चांपदानी नगरपालिका के तीन बार के चेयरमैन सुरेश मिश्रा को चौथी बार सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया। दरअसल तृणमूल कांग्रेस की ओर से चेयरमैन पद के लिए सुरेश मिश्रा के नाम का प्रस्ताव होने के उनके विरोध में किसी के भी नाम का प्रस्ताव नहीं आया। इसके बाद एक बार फिर सुरेश मिश्रा को निर्विरोध रूप से चांपदानी का चेयरमैन चुन लिया गया।

चेयरमैन चुने जाने से पहले चांपदानी के सभी 22 पार्षदों ने चन्दननगर के एसडीओ अयन दत्त के मार्गदर्शन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति पर नवागत चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने कहा कि अपनी चौथी पारी में वे चांपदानी को एक डिग्री कॉलेज उपहार देंगे। साथ ही इलाके के जूट मिलों का सुचारू रूप चलना निश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में चांपदानी नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के 11, कांग्रेस का एक और 10 निर्दलीय पार्षद हैं।

इस बार चांपदानी नगरपालिका में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से चेयरमैन के पद को लेकर शपथ ग्रहण के दिन खींचतान होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन सुरेश मिश्रा के निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *