कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नेसॉल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र में रह रहे चार संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शेख अब्दुल्लाह (24), इमाम हुसैन (24), अब्दुर सोबुर (24) और मोहम्मद खैरुल इस्लाम (27) के तौर पर हुई है। एसटीएफ के डीआईजी दीपनारायण गोस्वामी ने शनिवार की दोपहर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेख अब्दुल्लाह बांग्लादेश के गोपालगंज जिले का रहने वाला है
जबकि इमाम हुसैन नोआखाली सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अब्दुर सिराजगंज जिले के तरस थाना क्षेत्र का निवासी है जबकि मोहम्मद खैरुल इस्लाम नाराइल जिले का रहने वाला है। इन्हें आज यानी शनिवार की सुबह ही इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के सॉल्टलेक सेक्टर पांच में गोदरेज वाटर प्लांट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
चारों के पास फर्जी भारतीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चारों अवैध तरीके से भारत में घुसे थे और लंबे वक्त से रह रहे थे। इसके साथ ही अन्य बांग्लादेशियों को भी भारत में घुसपैठ करने और उन्हें फर्जी भारतीय दस्तावेज देकर विभिन्न हिस्सों में भेजते थे। इनकी गतिविधियां संदिग्ध रही हैं। पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि किस इरादे से भारत में रह रहे थे और कितने लोग इस तरह से भारत में घुसे हैं।