कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में सस्पेंड किए गए बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है।
पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात रहे सतीश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मवेशी तस्करों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गायों की तस्करी सीमा पार कराई है। दो साल पहले उन्हें इस मामले में साक्ष्य मिलने के बाद बीएसएफ ने सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद ईडी की टीम लगातार धन शोधन की जांच कर रही थी।
दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में सतीश कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जहां आठ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि उन्होंने मवेशी तस्करों से 12 करोड़ रुपये लिए थे। आरोप है कि सतीश कुमार ने भी अधिकारियों को पूछताछ के दौरान गलत जानकारी दी और बरगलाने की कोशिश भी की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को उन्हें राउज एवेंयू कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी उसे अपने रिमांड पर लेगा।