कोलकाता : रविवार को पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं में मतदान हुआ। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यभर में व्यवस्थित वोट लूट का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है। इसे लेकर उन्होंने रविवार को ट्वीट किया।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल भर में वोटों की व्यवस्थित लूट हुई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। वे काम हैं – तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को संगठित करना, उन्हें बूथों पर कब और कैसे कब्जा करने का निर्देश देना, मतदाताओं को डराना, विपक्ष की आवाज को दबाना, विपक्ष द्वारा किए गए किसी भी प्रतिरोध को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग करना।
Systematic loot of Votes across WB.@WBPolice has done a great job of:
a) organising the TMC goons
b) instructing them when & how to capture booths
c) scaring away the voters
d) stifling Opposition's voice
e) using force to disperse any resistance made by the opposition— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) February 27, 2022