कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर उन पर गंभीर आरोप लगाया है। अधिकारी ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार 3 हजार करोड़ रुपये का है जिसमें से 2 हजार करोड़ रुपये सीधे तौर पर भतीजे अभिषेक बनर्जी के जेब में गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भतीजे के पीए मिस्टर राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो सारे राज खुल जाएंगे।
तृणमूल का पलटवार
हालांकि शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। कोलकाता के मेयर और ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हाकिम ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा है कि अधिकारी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और बार-बार भतीजा भतीजा करते हैं लेकिन उनमें अगर हिम्मत है तो किस भतीजे के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम लेकर दिखाएं। भतीजा तो बहुत कोई हो सकता है लेकिन अधिकारी केवल आरोप लगाने और भागने वाले व्यक्ति हैं। अगर दम है तो नाम लें, उसके बाद कोर्ट में अंजाम देखें।