कोलकाता : नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में शांतिप्रिय लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की मांग की। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘रिसड़ा रेलवे स्टेशन के पास पथराव और बम विस्फोटों के कारण हावड़ा-बर्दवान लाइन पर लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। आरपीएफ के हस्तक्षेप के बाद ट्रेन सेवा बहाल हुई। रिसड़ा जल रहा है और पूरा राज्य प्रशासन दीघा में समुद्र तट की छुट्टी का आनंद ले रहा है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘’रिसड़ा में फिर से बमबाजी और आगजनी क्यों हुई, जबकि इस बार किसी ने रैली नहीं निकाली। इसके बावजूद राज्य सरकार दावा कर रही है कि ‘सब ठीक है’। यह सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। पश्चिम बंगाल के शांतिप्रिय लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती ही एकमात्र समाधान है।’’