दिल्ली चुनाव परिणाम से उत्साहित शुभेंदु अधिकारी बोले – ‘अगर दिल्ली में बदलाव आ सकता है, तो बंगाल में भी होगा’

कोलकाता : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा, “अगर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो सकता है, तो बंगाल में भी तृणमूल सरकार को हटाना संभव है। सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर तृणमूल को हराना चाहिए।”

शनिवार को घोषित दिल्ली चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की। पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल के देउलपोटा ग्राम पंचायत में एक जनसंयोग यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से कहा, “डरने की जरूरत नहीं है। तृणमूल सरकार 2026 के बाद बंगाल की सत्ता में नहीं रहेगी।”

इसी बीच, भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली से ‘आप’ की विदाई हुई, अब बंगाल में ‘पाप’ की बारी है।” उनके इस बयान को तृणमूल सरकार के खिलाफ भाजपा के सख्त तेवर के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

दिल्ली चुनाव नतीजों से उत्साहित भाजपा अब बंगाल में भी तृणमूल सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। पार्टी नेताओं का मानना है कि जिस तरह दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हुआ, उसी तरह 2026 में बंगाल में भी बड़ा बदलाव संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *