शुभेन्दु का आरोप- ‘नेता प्रतिपक्ष को उचित सम्मान नहीं देती राज्य सरकार’
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सचिवालय नवान्न में होने वाली नियुक्ति बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया।
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता होने वाली इस बैठक में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, लोकायुक्त और राज्य सूचना आयुक्त के चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। इसमें विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को शामिल होना था। शुभेंदु को राज्य के मुख्य सचिव ने आमंत्रित किया था लेकिन शुभेन्दु ने ट्विटर के जरिए साफ कर दिया है कि वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
शुभेंदु ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘राज्य सचिवालय में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, लोकायुक्त और राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। इसकी वजह है कि राज्य सरकार नेता प्रतिपक्ष को उचित सम्मान नहीं देती है और संवैधानिक नियमों के विपरीत काम करती है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज अग्रिम तौर पर जमा देने को कहा था, जिसे राज्य सरकार ने जमा नहीं किया है। नियमानुसार राज्यपाल के सुझाव के मुताबिक ही काम होना चाहिए लेकिन राज्य सरकार अपनी मर्जी से काम कर रही है। इसलिए इस बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है।’