कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार पुलिस ने वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने की अनुमति दे दी है।
मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की खंडपीठ ने साफ कर दिया कि विधायक शुभेंदु अधिकारी और शंकर घोष केवल दो लोग एक साथ संदेशखाली जा सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाई और शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली के अंदर जाने की अनुमति दी।
शुभेंदु ई-रिक्शा पर बैठकर इलाके में घूम रहे थे। उन्होंने कई लोगों से बात की है। टोटो में बैठे शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि संदेशखाली के लोग शांति और शाहजहां शेख के लिए फांसी चाहते हैं। शाहजहां बच नहीं सकता। उसके खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी।