कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक रस्साकशी का दौर शुरू हो गया है। अब वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के निकट हाजरा में सभा करने जा रहे हैं। सोमवार को उनकी सभा होगी। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेशानुसार वायु प्रदूषण के मानदंडों का पालन करते हुए उनकी सभा होनी है। इधर तृणमूल कांग्रेस ने भी उनके जवाब में दूसरे ही दिन यानी 13 दिसंबर को उसी हाजरा मोड़ पर सभा की घोषणा कर दी है। इसे ममता बनर्जी की कैबिनेट के सदस्य और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम के अलावा मंत्री अरूप विश्वास, तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और रासबिहारी से विधायक देवाशीष कुमार संबोधित करेंगे।
इसके पहले मेदनीपुर के कांथी में शुभेंदु अधिकारी के आवास के पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने जनसभा की थी। इसके जवाब में शुभेंदु ने भी उसी दिन डायमंड हार्बर स्थित उनके संसदीय क्षेत्र में जनसभा कर तीखा हमला किया था। हाजरा में शुभेंदु अधिकारी की जनसभा के जवाब में तृणमूल कांग्रेस की सभा को लेकर भाजपा ने भी सवाल खड़ा किया है। पार्टी के विधायक रवींद्रनाथ माइती ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी को जनसभा करने की अनुमति कोलकाता पुलिस ने नहीं दी तो हाईकोर्ट जाना पड़ा था लेकिन तृणमूल कांग्रेस को किसी अनुमति की जरूरत क्यों नहीं पड़ती? प्रशासन का यह दोहरा रवैया जनता देख रही है।