कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर के एक सरकारी कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा चुन-चुन कर केवल तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को न्यौता दिए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या राज्य में विधायक का मतलब केवल तृणमूल कांग्रेस का विधायक होता है? अतिरिक्त जिलाधिकारी की ओर से जारी आमंत्रण पत्र को ट्विटर पर डालकर मंगलवार को उन्होंने सवाल खड़ा किया है।
दरअसल नगर पालिका विभाग के संयुक्त सचिव ने निर्देश दिया था कि विधानसभा की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मेदिनीपुर के सभी विधायकों को बुलाया जाए लेकिन आमंत्रण पत्र में देखा जा सकता है कि केवल तृणमूल के विधायकों को आमंत्रित किया गया है। इसे लेकर शुभेंदु ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा है कि आमंत्रण पत्र में देखा जा सकता है कि पूर्व मेदिनीपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने चुन-चुन कर केवल तृणमूल विधायकों को आमंत्रित किया है। ऐसा लगता है जैसे उनकी डिक्शनरी में विधायक का मतलब केवल तृणमूल के विधायक हैं।