शुभेंदु ने कहा : फरवरी में होंगे लोकसभा चुनाव, नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर ममता सरकार पर बरसे

कोलकाता : लोकसभा के चुनाव कब होंगे, इसे लेकर देश भर में अटकलों का बाजार गर्म है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि दो-तीन महीने पहले चुनाव हो सकते हैं। अब वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि फरवरी महीने के अंत से पहले चुनाव हो जाएगा। मूल रूप से शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टाचार को लेकर वह मीडिया से मुखातिब थे।

उन्होंने कहा कि अपर प्राइमरी परीक्षा के नाम पर पश्चिम बंगाल सरकार ने भारी घपला किया है। परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क के नाम पर 27 करोड़ रुपये की वसूली की है। प्रत्येक परीक्षार्थी से 500 रुपये लिए गए हैं और 27 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। केवल दो करोड़ रुपये का खर्च होगा। आठ दिसंबर को परीक्षा होनी है। उसके बाद उसका रिजल्ट लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले नहीं आएगा।

Advertisement
Advertisement

शुभेंदु ने कहा कि फरवरी के लास्ट तक लोकसभा चुनाव हो जाएगा और रिजल्ट आने वाले हैं नहीं। ऐसे में नौकरी होगी या लाठीचार्ज होगा, यह कोई नहीं जानता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षार्थियों से जो अतिरिक्त 25 करोड़ रुपये की वसूली पश्चिम बंगाल सरकार ने की है उसका इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं की फी देने के लिए राज्य सरकार करेगी, ताकि अवैध तरीके से नियुक्त किए गए लोगों की नौकरी बचा कर रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *