सिलीगुड़ी : एगरा ब्लास्ट का मुख्य आरोपी कृष्णपद बाग उर्फ भानू की मौत को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है। शुक्रवार को कालियागंज जाने के क्रम में बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “मैं ममता बनर्जी के प्रति संवेदना व्यक्त करूंगा”। उनकी एक बेशकीमती संपत्ति चली गई है। तृणमूल कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई ममता बनर्जी कैसे करेंगी, यह तो भविष्य ही बताएगा। मैं मांग करूंगा कि पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना संस्कृति विभाग की ओर से शोक संदेश जारी किया जाए।
इसके साथ ही रेल किराए के बारे में पूछे जाने पर शुभेंदु ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पहले बस का किराया कम करें’। सभी राज्यों में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस पर स्टेट सेस कम है। उत्तर दिनाजपुर के लोग किशनगंज से पेट्रोल भरवाते है, क्योंकि वहां पेट्रोल 17 रुपये, डीजल 20 रुपये पश्चिम बंगाल से कम मिल रहा है। जब ममता बनर्जी सत्ता में आयी थीं तब बिजली 2.80 रुपये प्रति यूनिट थी, आज प्रति यूनिट के लिए 8 रुपये देने होते हैं।