शुभेंदु का आरोप : ममता के सुपारी किलर हैं चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा, 356 लगाने की मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनाव की शुरुआत में ही छह लोगों की मौत, राज्य भर में हिंसा, हमला, बैलट पेपर लूटपाट, गोलीबारी और बमबारी की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तीखा हमला बोला है। नंदीग्राम में मतदान के बाद उन्होंने कहा कि राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा वास्तव में ममता बनर्जी के सुपारी किलर हैं।

उन्होंने कहा कि राजीव सिन्हा को राज्य भर में हत्या करने की सुपारी दी गई है। शुभेंदु ने यह भी कहा कि बंगाल में जिस तरह के हालात हैं उसे देखते हुए यहां आपातकाल घोषित कर धारा 356 का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यहां के नंदीग्राम के नंद नायक बाड़ प्राथमिक स्कूल में अधिकारी ने मतदान किया है।

शुभेंदु ने चुनाव आयुक्त से पूछा : और कितना खून चाहिए, दफ्तर में ताला लगाने की चेतावनी

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान राज्य में बेलगाम हिंसा की बलि 15 लोग चढ़ चुके हैं। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को चेतावनी दी है। सिन्हा को फोन कर उन्होंने कहा है कि शाम को छह बजे चुनाव खत्म होने के बाद वह चुनाव आयोग के दफ्तर में आएंगे और ताला लगाएंगे। उन्होंने आयुक्त को फोन कर पूछा कि और कितने लोगों और का खून आपको चाहिए?

शुभेंदु ने दावा किया कि उन्होंने चुनाव आयुक्त से कहा है कि आपने जितनी गैरकानूनी संपत्तियां खरीदी है उसकी सूची है। सबका हिसाब होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *