शुभेंदु के भाई सौमेंदु ने कुणाल घोष और शशि पांजा पर किया मानहानि का मुकदमा

तमलुक : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले की कांथी अदालत में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष और राज्य की मंत्री शशि पांजा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। सौमेंदु बुधवार की सुबह अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

पत्रकारों से बात करते हुए सौमेंदु ने कहा कि कुणाल घोष और राज्य के मंत्री शशि पांजा ने मेरे भाई शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। मैंने उन्हें नोटिस भेजकर 72 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। मैंने आज अदालत में मामला दायर किया क्योंकि मुझे उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मैं उनसे कानूनी तरीके से निपटूंगा। सौमेंदु अधिकारी के वकील अनिर्बान चक्रवर्ती ने कहा कि आज कांथी सिविल कोर्ट में तीन मामले दायर किए गए हैं। मंत्री शशि पांजा और तृणमूल कांग्रेस नेता व जागो बांग्ला अखबार के संपादक कुणाल घोष के नाम पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कुणाल और शशि के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में भर्ती घोटाले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। एक के बाद एक सत्ता पक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी हो रही है। भर्ती घोटाले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद हजारों लोगों की नौकरी चली गई है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने 13 मार्च को फेसबुक पर शुभेंदु पर निशाना साधा था। यहां तक कि जागो बांग्ला अखबार ने शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग वाली एक रिपोर्ट प्रकाशित की। दूसरी ओर, मंत्री शशि पांजा ने 15 जनवरी को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभेंदु अधिकारी पर विस्फोटक आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी की सिफारिश पर 55 लोगों को नियुक्त किया गया था। इनमें संजीव शुक्ला शुभेंदु अधिकारी के काफी करीबी हैं।

सौमेंदु ने दावा किया कि शुभेंदु को सत्ता पक्ष के दोनों नेताओं ने बदनाम किया इसलिए उन्होंने केस दर्ज करा दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक तृणमूल के जिला या प्रदेश नेतृत्व की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *