144 धारा के बीच बैरकपुर की 6 नगरपालिकाओं में शपथ ग्रहण

बैरकपुर : 144 धारा के बीच बैरकपुर लोकसभा केन्द्र की 6 नगरपालिकाओं में गुरुवार को नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इन 6 पालिकाओं पर तृणमूल का कब्जा है। इसके बावजुद 144 धारा लाग् किये जाने को लेकर राजनैतिक चर्चा जोरों पर थी। सुबह से ही उत्तर बैरकपुर, गारूलिया, भाटपाड़ा, हालिशहर व कांचरापाड़ा नगरपालिका परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। शपथ खत्म होने तक भाटपाड़ा व जगदल के आईसी अनुपम मंडल और प्रदीप कुमार दाँ तैनात थे।

साथ ही यहां रैफ व भारी संख्या में पुलिस तैनात थीं। बताया जा रहा है कि अब तक के इतिहास में कभी भी 144 धारा लागू करके शपथ समारोह नहीं हुआ। हालांकि प्रशासन का कहना है कि गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए 144 धारा लागू करनी पड़ी। 6 पालिकाओं के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। शपथ के बाद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद की घोषणा की गई। कांचरापाड़ा के चेयरमैन कमल अधिकारी बनाए गए है। वे बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी के भाई हैं। वाइस चेयरमैन के तौर पर मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशु राय को चुना गया। हालिशहर के चेयरमैन राजू साहनी और वाइस चेयरमैन शुभांकर घोष,

नैहाटी के चेयरमैन अशोक चटर्जी और वाइस चेयरमैन भजन मुखर्जी जबकि गारूलिया के चेयरमैन रमेन दास और वाइस चेयरमैन अशोक सिंह बनाए गए हैं।

वहीं उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष और वाइस चेयरमैन सत्यजीत बनर्जी बने हैं। भाटपाड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन रेबा राहा बनायी गयीं, वाइस चेयरमैन की घोषणा नहीं हो पायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *