सिडनी : भारत ने गुरुवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रनों से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (नाबाद 62), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 51) और कप्तान रोहित शर्मा (53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत अपने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और पहले 10 ओवरों में ही 47 रनों के स्कोर पर विक्रमजीत सिंह (01), मैक्स ओडाउड (16) और बेस डी लीडे (16) पवेलियन लौट गए। इसके बाद नीदरलैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे औऱ टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की तरफ से टिम प्रींगल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। शारीज अहमद 16 और पॉल वेल मिकरेन 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 व मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 11 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल 9 रन बनाकर पॉल वेन मिकरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि गेंद लेग स्टम्प से बाहर जी रही थी, यदि राहुल ने डीआरएस लिया होता तो बच जाते। राहुल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत की पारी को संभाला। रोहित 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर फ्रेड क्लासेन का शिकार बने। रोहित ने 4 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 20 ओवरों में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 179 रन पहुंचा दिया।
कोहली 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 62 और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 51 रन बनाकर नाबाद रहे।