टैब घोटाला : बांकुड़ा के 10 स्कूलों के 47 छात्रों का पैसा अन्य खातों में हस्तांतरित 

बांकुड़ा : बंगाल में छात्रों को टैब के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जाने बाली राशि आवंटन में अनियमितता को लेकर मचे हंगामा के बीच बांकुड़ा जिले के स्कूलों में हेराफेरी के कई मामले सामने आए हैं। जिले के 10 स्कूलों के 47 छात्र-छात्राओं के लिए आवंटित टैब का पैसा दूसरे खातों में जमा कर दिया गया है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने बताया है कि संबंधित बैंकों को जल्द पैसा लौटाने का निर्देश दिया गया है।

कुछ मामलों में रुपए लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राज्य भर में टैब घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार के ‘यूथ ड्रीम प्रोजेक्ट’ के तहत इस आवंटन के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि बांकुड़ा के साथ-साथ अन्य जिलों में भी छात्रों के एक वर्ग का पैसा दूसरे खातों में हस्तांतरित किए गए हैं । जिलेभर के 10 स्कूलों के 47 छात्र पहले ही सामने आ चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांकुड़ा के नित्यानंदपुर हाई स्कूल के 20 और सिमलापाल मंगलमयी बाली विद्यामंदिर के 17 छात्रों के लिए आवंटित राशि कहीं और जमा कर दी गयी है। इसके अलावा, जगदल्ला गोकबरी एमजीएस विद्यालय और बिष्णुपुर केएम हाई स्कूल के दो-दो छात्रों के साथ भी यही घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *