कोलकाता : गुजरात में मोरबी केबल ब्रिज दुर्घटना से सबक लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के केबल पुलों की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग सहित कुछ जिलों में सस्पेंशन ब्रिज हैं। प्रत्येक जिले के लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को अगले 24 घंटे के भीतर अपनी स्थिति पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।
राज्य के सभी फ्लाईओवर की वर्तमान स्थिति पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री पुलक रॉय मंगलवार की शाम करीब चार बजे इंजीनियरों के साथ बैठक करेंगे। कोलकाता में भी ऐसी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
पोस्ता एवं माझेरहाट दुर्घटना में कई लोगों की जान गई है। अब नवान्न ने रिपोर्ट मांगी है कि जिला स्तरीय फ्लाईओवरों का रखरखाव ठीक तरह से किया जा रहा है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में रविवार रात एक भयानक हादसा हुआ। मोरबी जिले में माचू नदी पर केबल पुल गिरने से 141 से अधिक लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग सवार थे।