कोलकाता : खिदिरपुर के काँटापुकुर इलाके में शनिवार की रात भयावह सड़क हादसे में कोलकाता नगर निगम के पार्षद राम प्यारे राम के बेटे राम किंकर की मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद कोलकाता पोर्ट ने ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। रविवार की सुबह कोलकाता पोर्ट की ओर से जांच कमेटी गठित की गई है। पोर्ट द्वारा गठित इस जांच कमेटी के अध्यक्ष सम्राट लाहिड़ी होंगे। इस जांच कमेटी के अधिकारी मुख्य रूप से सड़क की बदहाली और उसकी मरम्मत जैसे मुद्दों एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।
दरअसल शनिवार की रात सामान से लदी लॉरी खस्ताहाल सड़क पर अनियंत्रित होकर एक निजी वाहन पर पलट गई। उस कार में स्थानीय पार्षद के बेटे राम किंकर सवार थे। इस घटना में उनकी मौत हो गयी। इसके बाद सड़कों की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक डेढ़ साल पहले काँटापुकुर में सड़क की मरम्मत की गई थी। लेकिन डेढ़ साल बाद ही सड़क फिर से गड्ढों से भर गयी है। इस सड़क पर एक-एक गड्ढे की लंबाई लगभग 7 फीट से 15 फीट तक है जबकि इसकी गहराई करीब दो फीट है।