कोलकाता : हावड़ा जिला अंतर्गत जगतबल्लभपुर के लश्करपुर ग्राम पंचायत की एक महिला उम्मीदवार अपने एक माह के बच्चे को गोद में लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंची। मंगलवार को सुचेतना मंडल नाम की उक्त महिला ने माकपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिले के दौरान राज्य के अलग-अलग जगहों से रोजाना हिंसा की खबरें आ रही हैं। सुचेतना से जब पूछा गया कि क्या उन्हें हिंसक माहौल में डर नहीं लगता? इसके जवाब में सुचेतना ने कहा कि “डर’ शब्द जो चारों ओर फैलाया जा रहा है, वह कुछ भी नहीं है। अगर आप मोर्चे पर डटे रहेंगे तो डर नहीं होगा।”
यह पूछने पर कि क्या आप इस छोटे से बच्चे के साथ चुनाव प्रचार करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो मैं बाहर जा सकती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अकेले ही बाहर जाना होगा। बच्चा बहुत छोटा है।’
सुचेतना के शब्दों में, ‘मैं जीवन भर जीवित नहीं रहूंगी, इसलिए मुझे अपने बच्चे के बारे में सोचते हुए आगे आना पड़ा।’ मैं यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रही हूं कि वह सुरक्षित रहे और उसका भविष्य उज्जवल हो।’