कोलकाता : बुधवार को रेल फाटक पार करते समय एक टैंकर के फंस जाने से हावड़ा-बर्दवान शाखा का ट्रेन का आवागमन ठप हो गया। बुधवार की सुबह बुदबुद में मानकर स्टेशन के पास की घटना है। टैंकर को हटाने के लिए रेल कर्मियों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन घंटे के बाद उस लाइन पर ट्रेन की आवाजाही शुरू हुई।
टैंकर को ट्रैक से हटाए जाने तक लाइन पर सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। पानागढ़ स्टेशन, दुर्गापुर, पराज और अन्य स्टेशनों पर कई यात्री ट्रेनें फंसी रहीं। न केवल लोकल ट्रेनें, बल्कि लंबी दूरी की कई ट्रेनें कई स्टेशनों पर रुकी रहीं जिनमें पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस राजबंदे और हिमगिरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसकी वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोकल ट्रेनों के कई यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक के किनारे चलते नजर आ आये। हालांकि, फिलहाल पूर्व रेलवे ने जानकारी दी कि ट्रेन की आवाजाही सामान्य है।
रेलवे के सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे बुदबुद में मानकर स्टेशन के पास रेल फाटक पार करते समय एक टैंकर फंस गया। तब रेलकर्मियों, अधिकारियों को लेकर बुदबुद थाने की पुलिस मौके पर गई। इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। पानागढ़ स्टेशन, दुर्गापुर, पराज और अन्य स्टेशनों पर कई यात्री लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें फंस गईं। दोपहर एक बजे तक टैंकर को क्रेन से उठा लिया गया। करीब तीन घंटे के बाद उस लाइन पर ट्रेन की आवाजाही शुरू हुई।