कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तापस मंडल से केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बुधवार को एक बार फिर वह ईडी दफ्तर में पहुंचा।
केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने बताया है कि तापस मंडल ने पूछताछ में दावा किया है कि बीएड और डीएलएड कॉलेजों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति छात्र पांच हजार रुपये मानिक भट्टाचार्य को देना पड़ता था। नहीं देने पर सरकारी तौर पर समस्या खड़ी होती थी। कुल 20 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इसी से संबंधित दस्तावेज लेकर तापस आज ईडी के दफ्तर में पहुंचा थ।
ईडी के सूत्रों ने बताया है कि मानिक भट्टाचार्य का बेटा सौविक भट्टाचार्य की संस्था के साथ 530 निजी बीएड कॉलेजों का पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मिला है। इन कॉलेजों और संस्था के बीच 2.64 करोड़ रुपये के लेनदेन भी हुए हैं। इन तमाम लेनदेन के डिटेल्स लेकर तापस मंडल बुधवार को ईडी दफ्तर में पहुँचा। उससे पूछताछ हो रही है।