कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर टाटा के खिलाफ बयान दिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा है कि टाटा ने हमारे (तृणमूल के) खिलाफ विज्ञापन दिया था ताकि वामदलों को लाभ हो सके। इसके पहले बुधवार को उत्तर बंगाल में संबोधन के दौरान ममता ने कहा था कि टाटा को हमने नहीं, वामदलों ने भगाया था। उसके बाद गुरुवार को वह कोलकाता लौटी हैं।
गुरूवार को ममता ने कहा कि मैंने कल टाटा को लेकर जो कुछ भी कहा था उस पर तमाम तरह की राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। सच्चाई तो यह है कि टाटा ने हमारे खिलाफ विज्ञापन दिया था ताकि माकपा सरकार को लाभ हो। ममता ने यह भी कहा कि हमने टाटा से कहा था कि दूसरी जगह पर जमीन है वहां उद्योग लगाइए। हमारा मकसद उद्योग में बाधा देना नहीं था। हमारा आंदोलन सिर्फ इस वजह से था क्योंकि किसानों से बलपूर्वक जमीन ली गई थी।